शनिवार, 23 अक्तूबर 2021

दरबार हॉल संग्रहालय, जूनागढ़- Darbar Hall Museum, Junagadh
दरबार हॉल संग्रहालय - Darbar Hall Museum

दरबार हॉल संग्रहालय इसे जूनागढ़ म्यूज़ियम (Junagad Museum) के नाम से भी जाना जाता है, ये जूनागढ़ के बेहतरीन घूमने लायक स्थानो मे से एक है। और यहाँ जूनागढ़ के नवाबों की ऐतिहासिक और प्राचीन वस्तुओं को संरक्षित किया गया है।

मंगलवार, 5 अक्तूबर 2021

ऊपरकोट किला (जूनागढ़) जाने से पहले जानने योग्य बातें - Uparkot Fort (Junagadh) in Hindi

ऊपरकोट किला (Uparkot fort) पूरे भारत में सबसे पुराना किला माना जाता है। इस किले में ही जूनागढ़ शहेर बसा हुआ था।

एसा माना जाता है की जूनागढ़ शहेर का नाम भी ऊपरकोट किले के इतिहास के कारण ही जूनागढ़ पड़ा है।

ऊपरकोट किला अभी के जूनागढ़ शहेर से करीब 150 फीट की उँचाई पर स्थित है। इसी लिए इसे ऊपरकोट किला कहा जाता है।