
गिरनार पर्वत (Giranar Parvat) गुजरात राज्य के जूनागढ़ शहर मे स्थित है। गिरनार पहाड़ी (Giranar Hill) को रेवतक पर्वत के नाम से भी जाना जाता है। ये गुजरात का सबसे ऊँचा और सबसे पवित्र पर्वत है। गिरनार पर्वत पर करीब 866 जैन और हिंदू मंदिरों के दर्सन कर सकते है।