शनिवार, 29 मई 2021

Jalandhar beach, Diu - जाने से पहले जाने जरूरी बातें 2021

जालंधर समुद्र तट (Jallandhar beach), काफी शांत सुथरा और सुंदर बीच है और यहाँ मै इस बीच के बारे जरूरी जानकरी देने जा रहा हूँ।

अगर आप जालंधर समुद्र तट पर घूमने का प्लान बना रहे हैं और इस बीच के बारे में जनना चाहते हैं की कैसा है? तो पोस्ट को पढ़कर जानकारी हो जाएगी।

वैसे तो जालंधर शहर, पंजाब में स्थित है लेकिन यहाँ जालंधर समुद्र तट की बात हो रही है जो की पंजाब में स्थित नही है तो आइये जानते हैं जलंधर समुद्र तट के बारे में।

जालंधर समुद्र तट के बारे में (About jalandhar beach diu)

Jallandhar beach

यह बीच दमन एवं दीव के दीव में मुख्य शहर से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक शांत और साफ़ सुथरा बीच है। यह बीच दीव फोर्ट से 2 किमी और दीव बस स्टेशन से 2 किमी की दूरी पर स्थित अरब सागर से मिला हुआ है।

इस बीच का नाम हिन्दू धर्म के राक्षस "जालंधर" पर रखा गया है जिसका वध भगवान श्री विष्णु द्वारा सुदर्शन चक्र से किया गया था।

यह बीच काफी शांत है और ज्यादा भीड़ भाड़ भी देखने को नही मिलती है तो अगर आप शांत बीच पर जाने की सोच रहे हैं जालंधर घूमने जा सकते हैं।

जालंधर बीच पर समर हाउस और हेरिटेज वाक नाम से दो जगह है। समर हाउस थोडा ऊंचाई पर जहाँ से समुद्र को देख सकते हो वहीं हेरिटेज वाक पर पैदल चल सकते हो हालाँकि यह दोनों जगह कुछ ख़ास नही बनी है

यह बीच बिलकुल फ्री है आप यहाँ आकर घंटों तक बैठे सकते हैं और समुद्र की लहरों को देखकर शांति तथा सकून का अनुभव कर सकते हैं।

बीच के आस पास ठहरने के लिए होटलों और रिसोर्ट का अच्छा प्रबंध है। दीव में नागोया और घोघला जैसे सुन्दर बीच भी मौजूद है आप वहां पर भी घूमने जा सकते हैं।

नागोआ और घोघला के बारे में मैंने पहले ही अपने आर्टिकल में बताया हुआ है आप उनको भी पढ़ सकते हैं नीचे लिंक दिया हुआ है।

जालंधर समुद्र तट पर करने लायक चीजें (Things to do at Jallandhar beach)

Jallandhar beach

जालंधर समुद्र तट पर करने और देखने के लिए बहुत सी चीजें हैं हालाँकि इस बीच पर आप नहा नही सकते हो लेकिन आस पास घूमने और नज़रों का आनंद ले सकते हो।

कभी कभी बीच पर रोमांचक पानी के खेल भी उपलब्ध रहते हैं है अगर आप वाटर स्पोर्ट्स में रूचि रखते हैं तो यहाँ पर पानी के खेलों का आनंद ले सकते हैं।

दीव में स्थित होने से आस पास देखने के लिए बहुत सी चीजें है जिन्हें आपको जरूर देखने जाना चाहिए.यहाँ पास एक पहाड़ी पर प्रसिद्ध जालंधर मंदिर है. निकट ही चन्द्रिका देवी का हिन्दू मंदिर भी है।

बीच से कुछ ही दूरी पर गंगेश्वर मंदिर (दीव से 3 किमी ), दीव का किला, पानी का कोठा स्थित ह आप वहां भी घूमने जा सकते हैं।

जालंधर समुद्र तट कैसे पहुंचे? (How to reach Jallandhar beach)

जब आप दीव (diu) पर पहुँच जाते हो तो आप वहां से टैक्सी, बाइक या स्कूटर के माध्यम से जालंधर बीच पर जा सकते हो. दीव सड़क मार्ग से गुजरात राज्यों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।

हवाई मार्ग - दीव में अपना खुद एयरपोर्ट है और यहाँ के लिए दिल्ली, बंगलौर, मुंबई, कोलकाता और पोरबंदर से दैनिक उड़ाने उपलब्ध है।

रेल मार्ग से - निकटतम रेलवे स्टेशन, सोमनाथ और वेरावल है जो की दीव से 63 किमी और 67 किमी दूर है. यहाँ पहुँचने के बाद बस या सवारी के माध्यम से यहाँ पहुँच सकते हैं।

सड़क मार्ग - पोरबंदर, जूनागढ़ और वेरावल से दीव के लिए सीधी बसें चलती है इसके अलावा आप मुंबई, अहमदाबाद या बड़ोदा से NH8 पर सेल्फ ड्राइविंग करके यहाँ पहुँच सकते हो।

इन्हें भी देखें

Jalandhar beach Map

मंगलवार, 25 मई 2021

कुडा बीच भावनगर, गुजरात - Kuda Beach Bhavnagar, Gujarat - Hindi

भावनगर जिला भारत के गुजरात राज्य के प्रमुख जिलो में से है। यहाँ पर घूमने के लिए, घोघा, गोल्डन सैंड, गोपनाथ, मस्तराम धारा और कूड़ा जैसे समुद्र तट हैं।

अगर आप भावनगर में हैं और किसी शांत बीच पर जाना चाहते हैं तो आप गोपनाथ बीच और कुडा बीच (kuda Beach,bhavnagar) घूमने के लिए जा सकते हैं।

मैंने पिछली पोस्ट में गोपनाथ समुद्र तट के बारे में बता दिया था और इस पोस्ट में मै कूड़ा समुद्र तट के बारे में बताने जा रहा हूँ जिससे आपको सही जानकरी प्राप्त हो सके।

कुडा बीच के बारे में (About Kuda Beach)

kuda beach bhavnagar gujarat
kuda beach bhavnagar gujarat Image

Kuda Beach, भावनगर के पास "कुडा गाँव" में कैम्बे की खाड़ी में आश्चर्यजनक समुद्र तट है। यह समुद्र तट घोघा से 9 किमी की दूरी पर और भाव नगर रेलवे स्टेशन से लगभग 30 किमी की दूरी पर है।

यह समुद्र तट घोघा और कोलियक के बीच स्थित, गुजरात के प्रमुख समुद्र तटों में से एक हैं। यह समुद्र तट एक नरम और रेतीला समुद्र तट है जो की 2 किमी लम्बा है।

यह बीच Weekend पर अपने परिवार या दोस्तों के साथ घूमने के लिए अच्छी जगह है। इस बीच का पानी काफी साफ़ और आस पास की जगह भी ठीक ठाक है।

गर्मी के मौसम में लोग यहाँ पर अच्छा समय बिताने के लिए आते हैं जिससे यहाँ पर काफी भीड़ भी देखने को मिलती है बाकी दिनों में भीड़ कम देखने को मिलती है।

खाना पीना की बात करें तो काठियावाड़ी भोजन आउटलेट पास उपलब्ध है इसके अलावा नारियल और भुट्टा भी आसानी से उपलब्ध है। वैसे आप अपने साथ खाना पानी साथ लेकर जाए तो ज्यादा अच्छा रहेगा।

कुडा समुद्र तट गाँव में है इस वजह से यहाँ पर रुकने की खास व्यवस्था नही है। अगर आप फिर भी रुकना चाहते हैं तो भावनगर में होटल बुक कर सकते हैं या गाँव में ही रुक सकते हैं।

कुडा बीच में करने के लिए चीजे (Things to do at Kuda Beach)

Kuda Beach एक अच्छा समय बिताने के अच्छी जगह है यहाँ पर आप आराम से नहा सकते हो, तैराकी कर सकते हो, पानी वाले खेल खेल सकते हो।

इसके आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ आकार पिकनिक मना सकते हो और शाम तक रूककर कैंप फायर तथा तारों से भरे असामन को देखने का मजा ले सकते हो।

चूँकि यह जगह गाँव के आस पास है तो आते समय आस पास आपको सुन्दर हरियाली देखने को मिलेंगी इसके अलावा गाँव के आस पास का माहोल देखना एक अलग ही अहसास करता है।

कूड़ा बीच के आस पास निष्कलंक महादेव मंदिर, कोलियक निष्कलंक महादेव मंदिर, घोघला बीच घूमने के लिए काफी अच्छी जगह हैं यहाँ पर भी घूमने के लिए जा सकते हो।

कुडा बीच कैसे पहुचें (How to Reach Kuda Beach)

कुडा बीच सड़क मार्ग से पहुचने का सबसे अच्छा माध्यम है आप अपने निजी वाहन द्वारा, सड़क मार्ग से यहाँ पहुँच सकते हो। इसके आलावा आप सवारी भी बुक कर सकते हो।

सड़क मार्ग से - यह बीच घोघा और कोलियक के बीच स्थित है और भावनगर से 25 किमी दूर है। बीच पर पहुचने के लिए पहले भावनगर पहुँचना होगा।

रेल मार्ग से - नजदीकी रेलवे स्टेशन भावनगर रेलवे स्टेशन है जो की 29.3 किमी दूर है यहाँ पर वेस्टर्न बोर्ड रेलवे लाइन अहमदाबाद को भावनगर से जोडती है।

हवाई मार्ग से - निकटतम एयरपोर्ट भावनगर एयरपोर्ट है जो की 26.4 किमी दूर है। मुंबई हवाई अड्डे से भावनगर के लिए उड़ाने मौजूद रहती है।

निष्कर्ष - मैंने यहाँ पर Kuda beach, bhavnagar के बारे में उचित जानकारी देने की पूरी कोशिश की है उम्मीद है आपको सारी चीजे अच्छे से समझ आ गयी होगी. लेटेस्ट पोस्ट के लिए वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

इन्हें भी देखें

Map